बॉक्स ऑफिस पर छा गई प्रभास की ‘साहो’, 1 दिन में 130 करोड़ कमाए


प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ को भले ही क्रिटिक्स ने पसंद ना किया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाल कर दिया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस UV क्रिएशन के मुताबिक ‘साहो’ ने पहले दिन ही करीब 130 करोड़ का कारोबार किया है. 350 करोड़ के बजट से बनी ‘साहो’ को देखकर कई क्रिटिक्स ने कहा था कि ये फिल्म देखना पैसे की बर्बादी है, वहीं कुछ क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी की भी खूब आलोचना की थी.

साहो’ को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर में से एक माना जा रहा है. आठ मिनट के क्लाइमेक्स सीक्वेंस से लेकर एक रोमांचक हेलीकॉप्टर वाले सीन तक, हर एक एक्शन सीक्वेंस को बहुत ही प्लानिंग के साथ शूट किया गया और इस फील्ड में सबसे नामी लोगों को चुन-चुन कर फिल्म पर काम करने के लिए लाया गया.

प्रोड्यूसर्स ने एक रोमांचक हेलीकॉप्टर सीक्वेंस के लिए ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ और ‘ट्रांसफॉर्मर’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स की मदद ली.

साहो ने स्क्रींस शेयरिंग के मामले में ‘बाहुबली 2’ और रजनीकांत- अक्षय कुमार की ‘2.0’ के भी रिकॉर्ड तोड़ दिये. साहो को भारत में 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ही साहो को 2 हजार से ज्यादा स्क्रीन मिली.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *