उदास बैठता है घर पर…’, बेटे टाइगर को लेकर जैकी श्रॉफ ने क्यों कही ये बात? कैमरे के सामने छलका पिता का दर्द

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ ने फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल पूरे कर लिए हैं. वह आज भी सिनेमा की दुनिया में खासा एक्टिव हैं और लगातार फिल्में कर रहे हैं. अब उन्होंने बेटे टाइगर श्रॉफ के करियर को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब बेटे टाइगर की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाती है, तो वह कैसा फील करते हैं. इतना ही नहीं, जैकी ने बेटे के काम की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपनी हर फिल्म में 100 पर्सेंट देते हैं.

जैकी श्रॉफ ने जियो सिनेमा के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब फिल्में नहीं चलती हैं, तो बेटे टाइगर दुखी होते हैं और उनका भी दिल दुखता है. उन्होंने कहा, ‘उदास बैठता है घर पर. थोड़ा सा दिल तो दुखता है, लेकिन मैं बोलता हूं कि जितना गिरेगा, उतना संभलना और आगे बढ़ना. वो तो जानता है मेरा बच्चा. मेहनत तो पूरा दिल लगाकर करता है बाकी काम तो टेक्नीशियन का होता है, लेकिन मेरा बच्चा तो बिंदास होकर खेलता है. उसकी जो मेहनत होती है और जब उसकी जब तारीफ होती है, तो अच्छा लगता है. और फिर प्यार, मोहब्बत है लोगों का टाइगर के लिए. बाकी सब ऊपर वाला है.’

कौन किरदार निभाना था मुश्किल?
इसके अलावा जैकी श्रॉफ ने अपने काम को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि आज तक उन्हें कोई भी किरदार कठिन नहीं लगा. जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘अपना क्या है अपना सारा डिफकल्टी डायरेक्टर का है. एक बार उसने मुझे पिक्चर में ले लिया, फिर मैं तो बच्चे जैसे घुस जाता है. बाकी टेंशन उनका है, डायरेक्टर है, टेक्नीशियन है, एडिटर है, कैमरा पर्सन है, म्यूजिक कंपोजर है. फिर अपने को क्या टेंशन? अपन तो बस क्लोजअप देने आया है.’

इस दिन दस्तक देगी टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’
बता दें कि जैकी श्रॉफ पिछली बार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में दिखे थे, जिसमें उन्होंने अहम किरदार निभाया था. ये तमिल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ‘जेलर’ ने दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. अब जैकी श्रॉफ फिल्म ‘बाप’ में नजर आएंगे, जिसमें सनी देओल, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारे मुख्य रोल में हैं. वहीं, टाइगर श्रॉफ अपनी नई एक्शन फिल्म ‘गणपत ‘ में दिखेंगे, जो 20 अक्टूबर, 2023 को थिएटर्स में दस्तक देगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *