भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग से वापसी की. अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप खेला जाना है. इसके लिए विराट कोहली की भारतीय टीम में जगह को लेकर चल रही चर्चा के बीच इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि वह अब भी इस प्रारूप में खेलने के काबिल हैं.
सोमवार को आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की टीम ने 176 रन बनाए थे. 19.2 ओवर में बैंगलोर की टीम ने कोहली की फिफ्टी और दिनेश कार्तिक के आखिर में खेली गई तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट गंवाकर जीत हासिल की. कोहली अपने बेटे के जन्म के कारण दो महीने तक क्रिकेट से बाहर रहे. उन्होंने सोमवार को आईपीएल मैच में 49 गेंद पर 77 रन बनाए जिससे उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना खाता खोला. कोहली को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि इन दिनों जब भी टी20 क्रिकेट की बात आती है तो दुनिया के कई हिस्सों में मेरा नाम खेल को बढ़ावा देने से जोड़ दिया जाता है. लेकिन मैं अब भी इसके काबिल हूं.’’