World Cup में मोहम्मद शमी के लिए बड़ा चैलेंज, नाम हो सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड, खूंखार गेंदबाज से होगी रेस

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 3 मैच में ही रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी है. उन्होंने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच में घातक गेंदबाजी की और पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद इंग्लैंड के सामने शमी पंजा खोलने से महज 1 कदम दूर रह गए. वहीं, भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मैच में शमी ने फिर अपनी आग उगलती गेंदो से 5 बैटर्स का शिकार किया. जिसके बाद उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान हासिल कर लिए हैं. लेकिन इस वर्ल्ड कप में शमी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज अभी बाकी है.

मोहम्मद शमी ने 3 मैच में 14 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए, इसी के साथ वे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिनके नाम मेगा इवेंट में 44 विकेट दर्ज हैं. लेकिन शमी ने 45 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वहीं, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में भी शमी ने मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है. इस मामले में शमी के पास दुनिया में नंबर-1 बनने का मौका है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *