Vicky Kaushal के लिए एकदम गोली हैं Katrina Kaif, अगर कोई बात अच्छी है तो ठीक, नहीं तो…

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family) 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म रिलीज से पहले विक्की अपनी शादीशुदा लाइफ और अपनी वाइफ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर बातें की. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी वाइफ को अपना सबसे ‘क्रूर आलोचक’ कहा.

‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ संग अपनी बॉन्डिंग लेकर बातें की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि कैटरीना और वह कभी भी एक दूसरे की बातों को इग्नोर नहीं करते हैं. वह कभी उन्हें टालने की कोशिश नहीं करती. रिपोर्ट् के अनुसार, विक्की ने कहा, ‘कैटरीना मेरी सबसे बड़ी आलोचक हैं, वह सबसे क्रूर आलोचक हैं. मेरे माता-पिता भी मुझे सच बताते हैं कि क्या अच्छा था या क्या बुरा, लेकिन फिर भी वे पहले थोड़ी नरमी के साथ, जैसे ‘देख यार, ये सब अच्छा था लेकिन… ‘

आगे विक्की ने बताया कि कैटरीना का रवैया इससे ठीक उल्टा है. वह बिना इधर-उधर बातों को घुमाए वह सीधे मुद्दे पर आ जाती हैं. उन्होंने कैट को एक गोली की तरह कहा है. विक्की ने कहा, मेरी वाइफ सीधी है.. मतलब कि कैटरीना एक सीधी गोली है. अगर यह अच्छा है, तब भी वह सीधी है और अगर उसे कुछ पसंद नहीं है, तब भी वह इसके बारे में खुलकर बात करेगी.’ इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि यह कैटरीना उन्हें हमेशा जमीन से जोड़े रखती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *