एशिया कप के बाद भारत से पाकिस्तान तक हो-हल्ला, भारतीय ऑलराउंडर बना उप कप्तान, पाक खिलाड़ी पर मंडराए खतरे के बादल

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए तमाम टीम को पछाड़ते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सुपर 4 में पाकिस्तान की टीम को 200 से ज्यादा रन से हराया और फाइनल में तो गजब कर दिया. श्रीलंका को 50 रन पर ढेर करते हुए 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर फाइनल को 10 विकेट से जीता. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम चयन में रवींद्र जडेजा को उप कप्तान बनाया गया

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार हर किसी को रहता है. एशिया कप में दोनों टीमों का मुकाबला दो बार हुआ. पहली बार बारिश ने मैच रद्द कर दिया तो दूसरी बार रिजर्ड डे पर टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को धूल चटाया.

भारत ने एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ रिजर्व डे पर विराट कोहली और केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम कुलदीप यादव के पांच विकेट के आगे महज 128 रन ही बना पाई..

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *