T20 World Cup: सिर्फ दिग्गज होने से काम नहीं होता, 1987 में रिचर्ड्स की टीम… लारा ने टीम इंडिया को चेताया

वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का मानना है कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को अगले महीने टी20 विश्व कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए एक विशेष योजना की जरूरत होगी. टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है. ब्रायन लारा ने कहा, ‘जब आपके पास बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ियों वाली टीम होती है, तो आप योजना भूल जाते हैं. आपको विश्वास रहता है कि ये दिग्गज अपना काम बखूबी कर सकते हैं. एक कोच के रूप में कभी-कभी आपके लिए सर विवियन रिचर्ड्स या विराट कोहली से यह कहते हुए संकोच हो सकता है कि आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं.’

भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन के बारे में पूछे जाने पर लारा ने रिचर्ड्स की अगुवाई वाली बेहद अनुभवी वेस्टइंडीज टीम का उदाहरण दिया जो 1987 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. उन्होंने कहा, ‘टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर अतीत में भी बहुत सारी टीमों को दुविधा की स्थिति का सामना करना पड़ा है. इसका एक अच्छा उदाहरण 1988 (1987) की वेस्टइंडीज की टीम है.’ उन्होंने कहा, ‘जाहिर तौर पर जब आपके पास इतने महान खिलाड़ी हों तो आप उस अनुभव को बनाए रखना चाहते हैं क्योंकि आपको लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *