T20 वर्ल्ड कप की रेस में पिछड़े ऋषभ पंत-संजू सैमसन, दोस्त DK को फिर साथ ले जाएंगे कप्तान रोहित!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन पर चौथा विकेट गंवाया. कप्तान फाफ डूप्लेसी चौथे बैटर के रूप में आउट हुए तो उनकी जगह लेने के लिए दिनेश कार्तिक मैदान पर उतरे. एक रन बाद ही सौरव चौहान आउट हो गए. इस तरह आरसीबी का स्कोर 10 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन हो गया. उसे अगले 10 ओवर में जीत के लिए 166 रन बनाने थे. मैच जीत पाना असंभव हो चला था. ऐसे में कोई भी बैटर हताश हो सकता था. कोई भी उस पर हार का आरोप ना लगाता. लेकिन दिनेश कार्तिक हताश होने वालों में से नहीं हैं. डीके बॉस लड़े और जमकर लड़े. 35 गेंद पर 83 रन की पारी खेल अपनी टीम को 262 रन तक पहुंचाया. कोई शक नहीं कि दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपना दावा ठोक रहे हैं.

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. लेकिन जब बात स्ट्राइक रेट की आती है तो वे पहले नंबर पर आते हैं. टूर्नामेंट में एक भी ऐसा बैटर नहीं है, जिसने 150 रन से ज्यादा बनाए हों और उसका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा हो. दिनेश कार्तिक ने 7 मैच की 6 पारियों में 75.33 की औसत और 205.45 स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं.

आईपीएल 2024 में सिर्फ एक भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने दिनेश कार्तिक से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन जब बात टी20 वर्ल्ड कप में दावेदारी की आती है तो डीके के सामने संजू कमजोर पड़ जाते हैं. वजह संजू सैमसन टॉप-3 में बैटिंग करते हैं. भारतीय टीम के पास टॉप-3 के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत कई दावेदार हैं. भारतीय टीम कॉम्बिनेशन में वह विकेटकीपर सबसे ज्यादा फिट होगा जो मिडिलऑर्डर में बैटिंग करता हो.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *