Shakib Al Hasan- Angelo Mathews: हेलमेट इशू के लिए टाइम आउट… दिग्गज हैरान, कैफ ने बताया शर्मनाक

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) मुश्किल में फंस सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 38वें मैच में मैथ्यूज टाइम आउट होकर पवेलियन लौटे. यानी मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले आउट हो गए. आउट होने के बाद मैथ्यूज ने अपना गुस्सा हेलमेट पर निकाला. पवेलियन लौटते समय मैथ्यूज ने हेलमेट को जमीन पर पटक दिया. मैथ्यूज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया है.

एंजेलो मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें दो मिनट से अधिक का समय लग गया. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब अगली गेंद फेंके जाने से पहले ही दूसरा बल्लेबाज आउट हो गया.

शाकिब ने अपील वापस लेने से किया इनकार
एंजेलो मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब से बात की और अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया और श्रीलंका के बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा. नियम के मुताबिक यदि कोई खिलाड़ी क्रिकेट के समान से इस तरह का बर्ताव करता है तो आईसीसी उसे सजा या उसपर जुर्माना ठोक सकता है.

चरित असलंका ने खेली शतकीय पारी
चरित असलंका के जुझारू शतक के बावजूद श्रीलंका 279 रन पर सिमट गया. असलंका ने अपने दूसरे शतक के दौरान 105 गेंद में पांच छक्कों और छह चौकों से 108 रन की पारी खेली. उन्होंने धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रम (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम 49.3 ओवर में आउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तंजीम हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रन देकर 3 विकेट चटकाए. शरीफुल इस्लाम (52/2) और कप्तान शाकिब अल हसन (57/2) ने दो-दो विकेट हासिल किए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *