Pushpa 2 first Song out: पुष्पा 2 का गाना रिलीज, इंटरनेट पर छा गए अल्लू अर्जुन, एक पैर से डांस कर मचाया तहलका

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 रिलीद से पहले ही काफी चर्चा बटोर रही है और इसके हर एक अपडेट के लिए लोग बेताब हैं. यह एक्शन थ्रिलर साल 2024 की मोस्ट अवेटेड की फिल्मों में से एक है और फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने आखिरकार आज फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है. बीते दिन ही मेकर्स की ओर से नया पोस्टर जारी किया गया था और आज फिल्म का नया गाना आया है. पुष्पा की कहानी एक आम काम करने वाले शख्स की है, जिसने ‘पुष्पा द राइज’ के साथ सिल्वर स्क्रीन के जरिए सभी के दिलों पर राज किया है. इतना ही नहीं वो अब एक बार फिर सभी के दिलों को धड़काने के लिए वापस आने के लिए तैयार है. इसी के साथ आज पुष्पराज का जश्न मनाते हुए मेकर्स ने फिल्म के सॉन्ग रिलीज किया है और वो भी 6 भाषाओं में, जिससे बिना किसी शक यह गाना देश भर में अपना जादू चलाने वाला है.

पुष्पा के नए गाने को देख बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
बता दें कि ‘पुष्पा पुष्पा’ नाम के गाने का लिरिकल वीडियो पहले से ही पूरे इंटरनेट पर हलचल मचा रहा है. इसके व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं और कुछ ही मिनटों में करोड़ों लोग इसके वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो में पुष्पा ब्रांड की ताकत को दर्शाया गया है, जिसका संकेत पिछले सप्ताह जारी ‘हैंड ऑफ पुष्पा’ टीजर में दिया गया था, जिसने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया था. इस सॉन्ग के रिलीज होने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पुष्पा का असर मजबूत हो गया है, इतना ही नहीं इसके जबरदस्त हुक स्टेप ने ‘पुष्पाइज्म’ के क्रेज को बढ़ावा दिया है, जो पुष्पा: द राइज़ के डेब्यू के बाद से पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया है. इसका हुक स्टेप पहले वाले से ज्यादा इंप्रेसिव है. आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर दिखाया है कि क्यों वो देश के हर भाषा और सीमा के पार के लोगों के पसंदीदा स्टार हैं, और हमारे दिल और दिमाग पर राज कर रहे हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *