NSERD चैयरमैन ने कृति आज़ाद से की मुलाकात

नई दिल्ली:NSERD चैयरमैन मोहम्मद कैफ़ ने पूर्व क्रिकेटर और देश को पहला विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कृति आज़ाद से मुलाक़ात की।

और कई अहम मुद्दों पर बात चीत की।इस अवसर पर मोहम्मद कैफ ने 1983 विश्व कप पर बनाये गए फ़िल्म के मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर मोहम्मद कैफ़ ने कहा कि 25 जून 1983 इतिहास का एक ऐसा क्षण जो हर भारतीय को हमेशा गौरव स्मरण कराता रहेगा।

ये वो दिन था जब कपिल देव कि टीम ने विश्व पटल पे पूरे भारत का नाम क्रिकेट जगत मे अमर कर दिया।

NSERD ने फिल्म 83 के धमाकेदार सफलता पे बिहार के मिट्टी के लाल एक बहुत कुशल राजनीतिज्ञ , विश्व प्रसिद्ध महान क्रिकेटर 1983 विश्व कप के नायकों मे से एक वर्तमान तृणमूल कांग्रेस नेता कीर्तिवर्धन भागवत झा आज़ाद से उधमि और सामाजिक कार्यकर्त्ता दानिश अनवर और NSERD चैयरमैन मोहम्मद कैफ ने खास मुलाकात कर फिल्म कि सफलता के लिए बधाई दी और उपहार दिए।

इस खास बातचीत मे मिथिला, सीमांचल कि  राजनीति पे काफी बात हुई।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *