NCP चीफ पवार की चुनौती, आर्टिकल 371 खत्म करके दिखाए सरकार


नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र सरकार को आर्टिकल 371 खत्म करने की चुनौती दी है. बता दें, आर्टिकल 371 पूर्वोत्तर के राज्यों को वैसे ही स्पेशल स्टेटस देती है जैसे आर्टिकल 370 में जम्मू-कश्मीर को मिला हुआ था.

महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. एनसीपी के कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. इन सबके बीच पहली बार पवार आक्रामक नजर आए.

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर पवार ने कहा कि सरकार को वहां के लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था.

‘अब आर्टिकल 371 का क्या? आप पूर्वोत्तर के राज्यों से उसको क्यों नहीं हटा रहे? उसे हटाओ हम आपको सपोर्ट करेंगे…फिर हमारे लोग भी वहां जमीन खरीद पाएंगे. सिर्फ कश्मीर क्यों? वो(बीजेपी) ऐसा सिर्फ अल्पसंख्यकों के साथ ही कर रहे हैं अल्पसंख्यकों में खौफ पैदा करना चाहते हैं.’

पाकिस्तान के लोगों पर नहीं हो रहे जुल्मः पवार

शरद पवार ने बीजेपी पर हमलावर होकर कहा, ”मैं पाकिस्तान गया हूं वहां रहने वाले लोगों के रिश्तेदार यहां रहते हैं और वो मिलना चाहते हैं वैसे ही यहां के लोग भी मिलना चाहते हैं. यहां के लोग कहते हैं कि पाकिस्तान में लोगों पर जुल्म हो रहा है और वो खुशहाल नहीं हैं. ये सब राजनीतिक फायदे के लिए कहा जाता है. जो सत्ता में हैं वो राजनीतिक फायदे के लिए झूठी खबरें फैलाते हैं.”

शरद पवार ने वंचित बहुजन अघाड़ी को भी निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘मार्केट में नई पार्टी आई है ‘वंचित पार्टी’ जो कांग्रेस को सपोर्ट तो करती है लेकिन बीजेपी के लिए काम करती है.’’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *