Jawan का एक नया रिकॉर्ड, साउथ की धांसू फिल्में ही नहीं, ‘दंगल’ को भी धूल चटाने के लिए तैयार हैं शाहरुख खान!

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. हर दिन इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. जिस रफ्तार से ‘जवान’ कलेक्शन कर रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किंग खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. अब ये फिल्म छठवें दिन साउथ की कई धांसू फिल्मों को धूल चटाते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रही है.

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के कलेक्शन को लेकर लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी की कमाई को लेकर नई जानकारी अपने इंस्टा हैंडल पर साझा की है. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए बताया कि शाहरुख खान की ‘जवान’ भारत में अब तक 282 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और आज यानी छठवें दिन ये फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.

300 करोड़ क्लब में टॉप पर होगी ‘जवान’
12 सितंबर को 300 करोड़ क्लब में एंटर करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘जवान’ पहले नंबर पर अपनी जगह बना लेगी क्योंकि अभी तक कोई भी फिल्म ये कमाल सिर्फ 6 दिनों में नहीं कर पाई है. इस लिस्ट में साउथ मूवीज़ समेत और भी कई हिंदी फिल्में हैं, जिन्होंने 300 करोड़ रुपये कमाने में 6 दिन से ज्यादा वक्त लिया है.

जानिए कौन-सी फिल्म कितने दिन में 300 Cr क्लब में हुई शामिल
1. पठान- 7 दिन 7
2. गदर 2- 8 दिन
3. बाहुबली हिंदी- 10 दिन
4. केजीएफ 2 हिंदी- 11 दिन
5. दंगल- 13 दिन
6. संजू- 16 दिन
7. टाइगर जिंदा है- 16 दिन
8. पीके- 17 दिन
9. वॉर- 19 दिन
10. बजरंगी भाईजान- 20 दिन
11. सुलतान- 35 दिन

बता दें कि शाहरुख खान ने ‘जवान’ में दमदार एक्शन से फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने मूवी डबल रोल निभाया है और इसकी कहानी भी लोगों को भा गई है. 7 सितंबर को ‘जवान’ फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 65.50 करोड़ रुपये से खाता खुला था. अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं कर पाई है. उनकी पिछली फिल्म ‘पठान’ ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर जैसे सितारों ने काम किया है. जवान का निर्देशन साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एटली ने किया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *