IPL 2024: जिस टीम को दो बार चैंपियन बनाया उसमें वापसी करेंगे गौतम गंभीर, जानें क्‍या होगा रोल

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर गौतम गंभीर, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 के सीजन में अपनी पूर्व टीम कोलकाता नाइटराइडर्स में वापसी करेंगे. गौती की कप्‍तानी में केकेआर की टीम दो बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी हैं. 2024 के आईपीएल सीजन में वे मेंटर के रोल में केकेआर टीम के साथ जुड़ेंगे.बता दें, आईपीएल के गंभीर फिलहाल केएल राहुल की कप्‍तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर के रोल में थे.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ‘केकेआर (Kolkata Knight Riders) खेमे’ में वापसी पर कहा, ‘मैं भावुक व्‍यक्ति नहीं हूं और चीजें मुझे ज्‍यादा प्रभावित नहीं करतीं लेकिन यह अलग है.यह उसी जगह लौटने जैसा है जहां से यह सब शुरू हुआ था.आज,मेरा गला भरा है और मेरे दिल में पहले जैसी ऊर्जा हैं क्‍योंकि मैं एक बार फिर उस बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं. मैं न केवल KKR में लौट रहा हूं बल्कि सिटी ऑफ जॉय वापस आ रहा हूं. मैं नंबर 23 हूं, अमी KKR.’

दो बार केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं गंभीर

2007 के टी20 वर्ल्‍डकप और 2011 के वनडे वर्ल्‍डकप की चैंपियन भारतीय टीम के अहम सदस्‍य गौतम, वर्ष 2011 में केकेआर की टीम से जुड़े थे और वे 2017 तक इस टीम का हिस्‍सा रहे.इस दौरान KKR ने पांच बार प्‍लेऑफ में स्‍थान बनाया और 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

आईपीएल में 154 मैच खेल चुके हैं गौतम

42 वर्ष के गौतम वर्ष 2008 से 2018 तक आईपीएल में खिलाड़ी की हैसियत से खेल चुके हैं, इस दौरान उन्‍होंने कोलकाता और दिल्‍ली की फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्‍व किया.आईपीएल के 154 मैचों में 31.23 के औसत और 123.88 के स्‍ट्राइक रेट से 4217 रन (36 अर्धशतक )गौतम के नाम पर दर्ज हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *