IPL 2024 का गजब खेल, 2 बैटर ने ठोके शतक, 1 सबसे उपर तो दूसरा 15वें नंबर पर, ऑरेंज कैप किसके सिर ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब तक इस सीजन में सिर्फ 2 ही बैटर ने सेंचुरी ठोकी है. कमाल की बात यह कि दोनों ही शतक एक ही मैच में देखने को मिले. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में सीजन की पहली सेंचुरी आई और कुछ ही घंटे में दूसरा शतक भी आ गया. मजे की बात यह कि एक शतक जमाने वाला बल्लेबाज रन बनाने में टॉप पर है तो दूसरा 15वें पायदान पर नजर आ रहा है.

इस बार के आईपीएल में अब तक के टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला. हफ्ते भर बाद ही दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी दिख गया लेकिन बल्लेबाजों के शतक सिर्फ दो ही आए हैं. एक सेंचुरी आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए अनुभवी विराट कोहली ने जमाया जबकि दूसरा शतक राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने जमाया. कमाल यह कि एक तरफ विराट जहां रन बनाने में सबसे उपर नजर आते हैं तो लिस्ट में बटलर 15वें पायदान पर हैं.

क्रिकेट से निजी कारणों की वजह से ब्रेक लेने के बाद वापसी करने वाले विराट कोहली ने जमकर रन बरसाए हैं. 5 मैच खेलने के बाद 2 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत उन्होंने कुल 316 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन की नाम है. 5 मैच के बाद उनके नाम 191 रन है. तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं. 4 मैच खेलने के बाद 2 फिफ्टी जमाकर इस बैटर ने 185 रन बनाए हैं.

गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने 183 रन बनाए हैं और वह लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. पांचवां नंबर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को हासिल है. 4 मैच में 178 रन उनके खाते में हैं. आरसीबी के खिलाफ सेंचुरी ठोकने वाले जोस बटलर 15वें स्थान पर हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *