BJP की पहली सूची जारी, आडवाणी का नाम नहीं, गांधीनगर से अब अमित शाह

नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे।  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह , अब लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Photo Credit: Getty Images

इस घोषणा के साथ पीएम मोदी का चुनाव क्षेत्र बदलने की अटकलों पर विराम लग गया और यह तय हो गया कि वे वाराणसी से तो चुनाव लड़ेंगे ही, हो सकता है किसी अन्य सीट से भी उम्मीदवार बनें। बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने गुरुवार की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी की पहली सूची में शामिल प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री वीके सिंह गाजियाबाद से, महेश शर्मा नोएडा से और स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

महाराष्ट्र में बीजेपी के अध्यक्ष रावसाहब दानवे जालना से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश पश्चिम और जितेन्द्र सिंह उधमपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

हेमा मालिनी मथुरा से, संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर से, सर्वेश कुमार मुरादाबाद से, डॉ सत्यपाल सिंह बागपत से चुनाव लड़ेंगे। संतोषकुमार गंगवार बरेली से, साक्षी महाराज उन्नाव से, पूनम महाजन मुंबई-नार्थ सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगी।

हालांकि लिस्ट यूपी से सांसद वरुण गांधी और मेनका गांधी का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है। वरुण सुलतानपुर से और मेनका गांधी पीलीभीत से सांसद हैं.

बीजेपी को नज़दीक से जानने वालों का कहना है कि मेनका गांधी पीलीभीत से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं और वरुण को वो पीलीभीत से खड़ा करना चाहती हैं। हो सकता है अगली लिस्ट में इन दोनों का नाम आए।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार सीटों के बंटवारे में विधानसभा चुनावों के परिणामों का भी ख़ास ध्यान रखा गया है और प्रदर्शन को आधार बनाया गया है।

पहली लिस्ट में बिहार के नामों की घोषणा नहीं की गई। बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जेपी नड्डा ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समीति ने बिहार के सभी 17 नामों को हरी झंडी दिखा दी है लेकिन बिहार एनडीए इन नामों की घोषणा करेगी।

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *