मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान… गुजरात टाइटंस टीम से जुड़ा ये गेंदबाज, फ्रेंचाइजी ने 50 लाख में अपना बनाया

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. शमी ने हाल में दायीं एड़ी का सर्जरी कराया है. इस समय शमी रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. गुजरात टाइटंस ने शमी की जगह तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया है. शमी पिछले साल वनड वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. चोट की वजह से शमी हाल में भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. उन्होंने कुछ दिन पहले ही सर्जरी कराई है. गुजरात टाइटंस आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 मार्च को करेगी.

आईपीएल गर्वनिंग बॉडी की ओर से कहा गया है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) को अपने साथ जोड़ा है. भारत के अनुभवी पेसर शमी ने हाल में अपनी दायीं एड़ी की सफल सर्जरी कराई है. संदी के पास 5 आईपीएल मैचों का अनुभव है. उन्हें जीटी ने बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.’ संदीप वॉरियर ने अभी तक कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से 5 आईपीएल मैच खेले हैं. वह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे. इससे पहले 2019 से 2021 तक वह केकेआर के साथ रहे.

शमी ने लंदन में कराई एड़ी की सर्जरी
मोहम्मद शमी ने पिछले दिनों लंदन में चोटिल एड़ी की सर्जरी कराई थी. उन्होंने इसका अपडेट सोशल मीडिया पर दिया था. वह हाल में भारत लौटे हैं. वनडे वर्ल्ड कप में शमी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. शमी गुजरात टाइटंस के एक अहम सदस्य हैं. उनका टीम से बाहर होना फ्रेंचाइजी के लिए तगड़ा झटका है. गुजरात टाइटंस का इस बार कप्तान भी नया है. शुभमन गिल गुजरात की कप्तानी करेंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *