बेटी हुई है? सॉरी..बेटी हुई है…नहीं बेटा हुआ है, विराट कोहली ने किसको दिया यह जवाब

रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं. विराट हाल में लंदन से स्वदेश लौटे हैं. आईपीएल से पहले आरसीबी ने अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया था जिसमें आरसीबी के खिलाड़ियों सहित कई जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया जिसमें मशहूर डीजे एलन वॉकर भी मौजूद थे. एलन ने इस दौरान कोहली से मिलकर उन्हें दूसरी बार पिता बनने पर बधाई दी. एलन ने कोहली से मिलकर पहले अपना परिचय दिया फिर उन्हें बधाई दी. कोहली और एलन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. विराट लगभग 3 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.

आरसीबी (RCB) ने अनबॉक्स इवेंट का आयोजन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया. विराट कोहली (Virat Kohli) और एलन वॉकर (Alan Walker) का जा वीडियो वायरल हो रहा है उसमें डीजे वॉकर कोहली के पास जाते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. इसके बाद वॉकर अपना परिचय देते हैं जिसपर विराट उन्हें भारत में आने पर वेलकम कहते हैं. एलन इसके बाद कहते हैं कि मैंने सुना है कि आप हाल में बेटी के पिता बने हैं. विराट को सुनाई नहीं देता है, इसपर भारतीय खिलाड़ी विराट कहते हैं सॉरी. फिर एलन दोहराते हैं कि सुना है कि आप बेटी के पिता बने हैं, इसपर विराट कहते हैं नहीं बेटे का. फिर एलन वॉकर उन्हें बधाई देते हैं.

एलन वॉकर ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया
आईपीएल 2024 से पहले डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर एलन वॉकर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति दी. 26 वर्षीय वॉकर ने 30 मिनट की अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. स्टेडियम में मौजूद 25 हजार दर्शकों ने वॉकर की प्रस्तुति का जमकर लुत्फ उठाया. विराट कोहली ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से ब्रेक लिया था. वह तब पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में थे जहां बेटे अकाय का जन्म फरवरी के मध्य में हुआ.

विराट के लिए आईपीएल का 2016 सीजन रहा बेहतरीन
विराट कोहली के लिए आईपीएल 2016 शानदार रहा. उन्होंने तब 4 शतक लगाए थे जिसमें 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ नाबाद 100 और 109 रन, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ नाबाद 108 और किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 113 रन की पारी शामिल है. आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा रन RCB के विराट कोहली के ही नाम पर दर्ज हैं. उन्‍होंने अब तक 237 मैचों में 37.24 के औसत से 7263 रन बनाए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *