क्या सच में विक्की जैन ने अंकिता को मारने की कोशिश? क्या विक्की ने नेशनल टेलीविजन पर अंकिता पर हाथ उठाया है? सोशल मीडिया पर इस स्टार कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अंकिता लोखंडे के फैंस को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद अधिकतर यूजर्स का यही कहना है कि विक्की जैन ने बिग बॉस हउस में रहते हुए अपनी पत्नी पर हाथ उठाने की कोशिश की है. बिग बॉस 17 का ये हफ्ता ढेर सारे ड्रामे से भरा रहा. लेकिन, इन सबके बीच एक वीडियो जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, वह था अंकिता और उनके पति विक्की जैन का वीडियो.
वीडियो में विक्की जैन बिस्तर पर अंकिता लोखंडे के साथ नजर आ रहे हैं. इसी बीच अभिषेक कुमार उनसे कुछ कहते हैं, अंकिता भी इस बीच अपनी बात रखने की कोशिश करती हैं. लेकिन, विक्की जिस तरह अंकिता की ओर हाथ बढ़ाते हैं, उसे देखकर खुद अभिषेक और कमरे में मौजूद अरुण माशेट्टी भी हैरान रह जाते हैं. अरुण के रिएक्शन से और विक्की के एक्शन को देखकर सभी को ये लग रहा है कि विक्की ने अंकिता को मारने के लिए हाथ उठाने की कोशिश की थी.
खुद अंकिता भी विक्की के एक्शन को देखकर कुछ डरी और हैरान लगती हैं. अभिषेक और अरुण ने विक्की पर अंकिता को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया. विक्की के आक्रमक रूप को देखकर अरुण और अभिषेक ने विक्की पर निशाना साधना शुरू कर दिया. ऐसे में विक्की ने अपनी बात साबित करने के लिए अनुराग डोभाल की मदद ली और अपनी बात साबित करने की कोशिश की कि उन्होंने अंकिता को मारने के लिए हाथ नहीं उठाया था. इस बात को लेकर विक्की और अभिषेक का जबरदस्त झगड़ा भी होता है. दूसरी तरफ पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अभिषेक से कहती हैं कि वह उनके पति पर ऐसे गंभीर आरोप ना लगाएं.