बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बहुत जल्द मच अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) में नजर आने वाले हैं. ये मूवी ग्रैंड लेवल पर बनाई जा रही है. मूवी की लीड स्टारकास्ट और रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. इसमें ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) जैसे सितारे अहम किरदार में नजर आएंगे, लेकिन जिस दिन ‘फाइटर’ थिएटर्स में दस्तक देगी, ठीक उसी दिन साउथ के एक सुपरस्टार की फिल्म भी रिलीज होने जा रही है.
दरअसल, पेंच ये है कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मूवी ‘फाइटर’ 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों दस्तक देगी. ये मूवी यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. इस बीच मेकर्स ने साउथ के मशहूर सुपरस्टार मोहनलाल की Malaikottai Vaaliban की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. ये पैन इंडिया मूवी भी 25 जनवरी को दस्तक देगी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और 63 साल के मोहनलाल के बीच जबरदस्त क्लैश होने वाला है. अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारती हैं.
130 दिनों में शूट हुई मोहनलाल की फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलयालम एक्टर मोहनलाल की फिल्म Malaikottai Vaaliban शूटिंग चेन्नई, राजस्थान और पुदुचेरी में हुई है. इसके शूट में 130 दिन लगे हैं. फिल्म का निर्देशन लीजो जोस पेलिसरी ने किया है. इसमें मोहनलाल के अलावा सोनाली कुलकर्णी, मणिकंदन अचारी, दानिश सैत, राजीव पिल्लई और हरीप्रशांत जैसे सितारे मुख्य रोल में नजर आएंगे. ये मूवी हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म से बढ़ी उम्मीदें
दूसरी तरफ, ऋतिक रोशन की मूवी ‘फाइटर’ को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इसके निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं, जो इससे पहले ऋतिक रोशन को लेकर ‘वॉर’ (2019) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 442 करोड़ रुपये का तगड़ा बिजनेस किया था. टाइगर श्रॉफ भी इस मूवी का हिस्सा थे. वहीं, सिद्धार्थ ने साल 2023 में सबसे कमाऊ फिल्म ‘पठान’ दी है. दुनियाभर में शाहरुख खान की इस फिल्म ने 1050 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.