सुशील मोदी का दावा- तेजस्वी यादव के नाम पर महाराष्ट्र की तरह बिहार जदयू में जल्द होगी टूट

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी जल्द ही जदयू की टूट अवश्य होगी. जमुई जिले के झाझा पहुंचे राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार जदयू में टूट की आशंका से डरे हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम नीतीश ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी मान लिया है, यही कारण है कि जदयू पार्टी में विधायक नाराज हैं.

सुशील मोदी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के विधायक, सांसद नेता एवं कार्यकर्ता, सभी लोग पार्टी रहकर घुटन महसूस कर रहे हैं. लोगों को अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है. जदयू के लोगों को लग रहा है कि आगे चलकर उनका क्या होगा. इसलिए जदयू के विधायक असमंजस में है कि 2024 के बाद उनका क्या होगा.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लोग पीएम नरेन्द्र मोदी को ही वोट देंगे, क्योंकि सबको मालूम है कि देश को पीएम नरेन्द्र मोदी ही बचा सकते हैं न कि लालू यादव और न ही नीतीश कुमार. दोनों लोग पीएम पद के दावेदार नहीं हैं तो बिहार के लोग अपना वोट क्यों बर्बाद करें. इस बार बिहार के सभी 40 सीट पर भाजपा जीतेगी. भाजपा जोड़-तोड़ की राजनीति पर विश्वास नहीं करती है.

भाजपा सांसद ने कहा कि पिछले आठ महीने में एनडीए मजबूत हुआ है. जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह आ गए, लेकिन महागठबंधन में एक भी पार्टी शामिल नहीं हुआ, उल्टा जीतन राम मांझी अलग हो गए. बिहार में महागठबंधन का लव कुश का समीकरण हो या माई का समीकरण वह टूट चुका है. नीतीश कुमार अपनी अंतिम पारी खेल रहे हैं.

बता दें कि सुशील मोदी बांका के कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम के यहां से श्राद्ध कार्यक्रम से लौटकर पटना जाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशील कुमार मोदी का झाझा में स्वागत किया, फिर स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद ने ये बातें कहीं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *