दिल्ली-NCR इलाके में मॉनसून (Monsoon) की मेहरबानी आज भी बरकरार रहने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 1 जुलाई को भी दिल्ली-NCR में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश (Rainfall) होगी. आईएमडी के मुताबिक 1 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि 30 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान) 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5 मिमी. बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान देश के जिन इलाकों में मॉनसून अभी तक नहीं पहुंचा है, वहां भी उसके पहुंचने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बाकी बचे हुए हिस्सों में भी मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 1 जुलाई को असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Very Heavy rainfall) होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन दोनों राज्यों में आज ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. आईएमडी ने आज तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाके, गुजरात और मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज भारी बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक आज झारखंड, उत्तराखंड, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग जगहों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है.