टॉप नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में 23 से 25 नवंबर तक बिहार, झारखंड बंद का किया है ऐलान

नक्सलियों के बंद को देखते हुए बिहार में सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। नक्सलियों ने टॉप माओवादी नेताओं की गिरफ्तारी और महाराष्ट्र में अपने साथियों के एनकाउंटर के विरोध में 23 से 25 नवंबर तक बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और यूपी बंद का एलान किया है। आशंका है कि बंद के दौरान नक्सली रेलवे और महत्वपूर्ण स्थलों जैसे थानों को अपना निशाना बना सकते हैं।

इसको देखते हुए सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और एसटीएफ को अलर्ट पर रखा गया है। राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों खासकर गया, औरंगाबाद, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, गया आदि जिलों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बंद के दौरान नक्सली रेलवे ट्रैक को निशाना बनाते रहे हैं इसको देखते हुए एहतियात बरती जा रही है।

गया में पिछले दिनों मुखबिरी के आरोप में एक ही परिवार के चार सदस्यों को फांसी पर लटकाने की

 

घटना के बाद यह नक्सलियों का पहला बंद है। गौरतलब है कि टॉप माओवादी नेता प्रशांत बोस और शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने 23 से 25 नवंबर तक तीन दिनों के बिहार-जारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश बंद का ऐलान किया है।

बंद के दौरान माओवादियों ने वाहन चालकों, रेल कर्मियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से बंद से बंद में सहयोग करने को कहा है। भाकपा माओवादी की बिहार-झारखंड-उत्तरी छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमांत रिजनल कमिटी की ओर से बंद का ऐलान किया गया है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *