चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्रालय के जैविक केंद्र की उपाध्यक्ष सून येनरोंग ने 4 फ़रवरी को चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि नये कोरोना वायरस निमोनिया के प्रति किये गये वैज्ञानिक अनुसंधान में कुछ प्रगति हासिल हुई है। खास तौर पर दवाओं के अनुसंधान व विकास में। इस वायरस के प्रति कुछ संभावित उपयोगी दवाएं चुनी गयी हैं। अब संबंधित परीक्षण किया जा रहा है।
सून के अनुसार महामारी पैदा होने के बाद विज्ञान व तकनीक मंत्रालय ने कुल तीन खेप वाले 16 आपात कार्यक्रमों का शुरू किया। वायरस के स्रोत की खोज, दवाओं का अनुसंधान, टीके का विकास, जांच का अभिकर्मक, और जानवरों पर परीक्षण आदि दिशा में अनुसंधान किया जा रहा है। अभी तक विभिन्न कार्य सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। पहले के काम में भी कुछ प्रगति हासिल हुई है।
वर्तमान में ध्यानाकर्षक दवा रेमदेसिविर, जो शायद नये कोरोना वायरस की रोकथाम कर सकती है, के प्रति सून येनरोंग ने कहा कि इस दवा को चीन में नैदानिक परीक्षण करने की अनुमति मिल चुकी है।