प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन में अनुच्छेद 370 का जिक्र किया


भाषण के आख़िर में नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों का निष्प्रभावी करने का ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, “भारत ने हाल ही में 370 को भी अलविदा कह दिया जिससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को वही अधिकार मिल गए हैं जो भारत के अन्य लोगों को हासिल हैं. वहां की महिलाओं, बच्चों और दलितों के साथ हो रहा भेदभाव ख़त्म हो गया है.”

“हमारी संसद के दोनों सदनों ने घंटों तक इसपर चर्चा की जिसका दुनिया में लाइव प्रसारण हुआ. भारत में हमारी पार्टी के पास अपर हाउस यानी राज्यसभा में बहुमत नहीं है, फिर भी दोनों सदनों में 370 से जुड़े फ़ैसलों को दो तिहाई बहुमत से पास किया है.”

फिर मोदी ने इस बात के लिए कार्यक्रम में आए लोगों से स्टैंडिंग ओवेशन करवाया. इसके बाद प्रधानमंत्री नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, “भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है जिनसे ख़ुद अपना देश नहीं संभल रहा है. उन्होंने भारत के प्रति नफ़रत को ही अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है. आतंक के समर्थक हैं, आतंक को पालते-पोसते हैं. उनकी पहचान सिर्फ़ आप नहीं पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है.”

मोदी ने कहा, “अमरीका में 9/11 हो मुंबई में 26/11, उसके साज़िशकर्ता कहां पाए जाते हैं? अब समय आ गया है कि आतंकवाद को शह देने वालों के ख़िलाफ निर्णालय लड़ाई लड़ी जाए. इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मज़बूती के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़े हुए हैं. ट्रंप के इस मनोबल के लिए उन्हें भी स्टैंडिंग दें.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनल्ड ट्रंप को भारत आने का न्योता देते हुए कहा, “हमें स्वागत का मौक़ा दीजिए ताकि हमारी दोस्ती हमारे देशों के साझे सपनों को पूरा करने में योगदान दे सके.”

भाषण के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोदी ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेडियम का चक्कर लगाया और वहां आए लोगों का अभिवादन किया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *