प्रधानमंत्री मोदी का ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में संबोधन


प्रधानमंत्री मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में वहां मौजूद भारतीय-अमरीकी समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. डोनल्ड ट्रंप ने भी कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित किया.

नरेंद्र मोदी ने मंच से कहा- अबकी बार ट्रंप सरकार. उन्होंने ‘हाउडी मोदी’ का जवाब देते हुए कहा कि भारत में सब अच्छा है. प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी करने को भी बड़ा क़दम बताया. उन्होंने नाम लिए बिना पाकिस्तान का भी ज़िक्र किया.

उधर ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमरीका ‘कट्टर इस्लामी आतंकवाद’ से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत डोनल्ड ट्रंप की तारीफ़ के साथ की. उन्होंने कहा, “हमारे साथ बहुत ख़ास व्यक्ति मौजूद हैं. वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. दुनिया का हर शख़्स उनके बारे में जानता है. इस महान देश के सबसे ऊंचे पद पर बैठने से पहले ही हर कोई उनसे परिचित था. उनका यहां स्वागत करना. मेरे लिए सम्मान का विषय है.”

मोदी ने ट्रंप को व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा दोस्त बताया. उन्होंने कहा, “मैं उनसे कई बार मिला. वो हमेशा उपलब्ध रहे, उनमें अपनापन दिखा.”

“उनके नेतृत्व की भावना और अमरीका के लिए उनके जुनून के लिए मैं उन्हें बहुत मानता हूं कि वह कैसे अमरीका को फिर से महान बनाने के लिए लगे रहते हैं. उन्होंने पहले ही अमरीका की अर्थव्यवस्था को फिर से मज़बूत बना दिया है. उन्होंने अमरीका के लिए और दुनिया के लिए बहुत कुछ हासिल कर लिया है.”

इसके बाद मोदी ने कहा- मैं कैंडिडेट ट्रंप के लिए कहना चाहूंगा- अबकी बार ट्रंप सरकार. ग़ौरतलब है कि अमरीका में 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं.

अपनी बात ख़त्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को संबोधन के लिए आमंत्रित किया.

ट्रंप ने कार्यक्रम में आए भारतीय-अमरीकी समुदाय का धन्यवाद किया और इस साल हुए लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करके फिर सत्ता में आने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी.

उन्होंने कहा, “भारत और अमरीका को लेकर हमारे साझे सपनों पर मैं और नरेंद्र मोदी बात करते रहते हैं. भारतीय अमरीकी हमारे देश की संस्कृति और मूल्यों को मज़बूत करते हैं. हम आपको अमरीकी नागरिक के तौर पर पाकर गर्व महसूस करते हैं.”

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि भारत और अमरीका के रिश्ते कितने अच्छे स्तर पर पहुंच गए हैं. हम दोनों देशों के संविधान तीन शब्दों से शुरू होते हैं- वी द पीपल. यह बताता है कि भारत और अमरीका कैसे समान हैं. हम अपने नागरिकों के लिए समर्पित हैं.”

नरेंद्र मोदी की योजनाओं से भारत में 30 करोड़ लोग ग़रीबी से उबरे हैं, यह कमाल की बात है. अगले दशक में 14 करोड़ लोग भारत में मध्यमवर्ग में शामिल हो जाएंगे. हम देख रहे हैं कि अमरीका और भारत में लोग संपन्न हो रहे हैं क्योंकि हमने नौकरशाही और लालफ़ीताशाही के कारण पैदा होने वाली अड़चनों पर लगाम लगाई है.”

इसके बाद ट्रंप ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया अमरीका के लोगों, टेक्सस के निवासियों और ख़ासकर भारतीय-अमरीकी समुदाय को फ़ायदा पहुंचा है.

भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ेगा- ट्रंप

ट्रंप ने रक्षा सौदों का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत के साथ सुरक्षा सहयोग बढ़ा है और जल्द और रक्षा सौदे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नवंबर में दोनों देशों की तीनों सेनाएं (थल, जल, वायु) मिलकर युद्धाभ्यास करेंगी. इस अभ्यास का नाम- टाइगर ट्रांएंफ़ रखा गया है.

ट्रंप ने कहा, “हम उन सभी भारतीय और अमरीकी सैनिकों का सम्मान करते हैं जो जनता की रक्षा में जुटे रहते हैं. हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से बचाव के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्टेडियम में मौजूद बहुत से लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

अमरीकी राष्ट्रपति ने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा, “हमें अपने लोगों की रक्षा करनी है तो हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. हम जानते हैं कि अमरीका और भारत के लिए सीमा की सुरक्षा कितनी अहम है. मैं नहीं चाहता कि अवैध प्रवासी यहां आकर वैध ढंग से आए प्रवासियों और यहां के नागरिकों का हक़ छीने. जो लोग यहां के नियम कायदों का सम्मान करते हैं, टैक्स देते हैं, उनके हक़ को छीनकर मैं अवैध प्रवासियों को नहीं दे सकता. हमारी प्राथमिकता अपने नागरिकों को उनके हक़ देना है और मैं नहीं चाहूंगा कि कोई राजनेता आपका हक़ आपसे छीने.”

आख़िर में एक बार फिर ट्रंप ने कहा, “भारत के साथ हमारे रिश्ते और गहरे होंगे. हम मिलकर अपने लोगों के लिए काम करेंगे, दुनिया के लिए काम करेंगे. तकनीक, स्वास्थ्य और अंतरक्षित जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे ताकि हम अपने लोगों और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल कर सकें.”

आख़िर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- “एक महान शख़्स, महान नेता- मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया.”

भारत में सब अच्छा है- मोदी
इसके बाद दोबारा नरेंद्र मोदी ने मंच संभाला और कहा, “इस कार्यक्रम का नाम है हाउडी मोदी. इस सवाल का जवाब मैं दूंगा- सब अच्छा है.”

इसके बाद मोदी ने “सब अच्छा है” को अन्य भारतीय भाषाओं में भी कहा. उन्होंने कहा, “आज हम ख़ुद से मुक़ाबला कर रहे हैं. हम ख़ुद को चैलेंज कर रहे हैं, हम ख़ुद को चेंज कर रहे हैं. आज भारत पहले के मुक़ाबले और तेज़ गति से आगे बढ़ना चाहता है. कुछ लोगों की इस सोच को चुनौती दे रहा है जो चाहते हैं कि कुछ बदल ही नहीं सकता है.”

इसके बाद प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफ़ी देर तक भारत में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का ज़िक्र किया और बताया कि देश को खुले में शौच मुक्त करने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने आर्थिक सुधारों और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए क़दमों का भी ज़िक्र किया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *