7th Pay Commission: इन कर्मचारियों को मिला बंपर फेस्टिवल तोहफा, अगले महीने से मिलेगा 148% DA


हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। यहां एक ओर केंद्रीय कर्मचारी सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार पिछले 3 साल से कर रहे हैं तो वहीं हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के राज्य के 18000 कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी की जा रही है। अक्टूबर में इनकी सैलरी बढ़कर आएगी।

इन कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में कार्यरत 18000 कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी हुई है। इन कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। इनके DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अगले महीने की सैलरी यानी अक्टूबर की सैलरी में इन्हें बढ़कर मिलेगी। बोर्ड प्रबंधन ने इन कर्मचारियों की सैलरी में 4 प्रतिशत DA बढ़ोतरी की है। अक्टूबर में इनकी सैलरी बढ़कर आएगी।

148% हुआ महंगाई भत्ता

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीस दी की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2019 से लागू होगा। यानी 1 जनवरी 2016 से 31 जुलाई, 2019 तक का एरियर जीपीएफ में ब्याज सहित जाएगा। वहीं अगस्त का एरियर सितंबर के वेतन में जुड़कर आएगा। सरकार ने पिछले दिनों महंगाई भत्ते को 144 प्रतिशत से बढ़ाकर 148 प्रतिशत किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अगस्त को महंगाई भत्ता देने का एलान किया था। अब इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

केंद्रीय कर्मचारियों को अब तक इंतजार

गौरतलब है कि लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को अब तक सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन बढ़ोतरी का इंतजार है। कर्मचारियों की मांग है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश से बढ़कर न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की जाए। केंद्रीय कर्मचारियों की मांग के मुताबिक न्यूनतम वेतन को 18000 रुपए से बढ़ोकर 26000 रुपए किया जाए। इसके अलावा फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की जाए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *