38 टीमें… 5 ग्रुप, पंड्या से लेकर रहाणे तक, किस टूर्नामेंट में धमाल मचाने की कर रहे तैयारी? यहां जानिए सबकुछ

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया से अपने घर में टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरी ओर, कई भारतीय स्टार इस दौरान घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाते हुए दिखेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 23 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसी दिन यानी गुरुवार को ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेलने विशाखापत्तनम में उतरेगी. देश के सबसे पुराने टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी का समापन 16 दिसंबर को खेला जाएगा.

विजय हजारे (Vijay Hazare Trophy 2023) व्हाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें भाग लेंगी. इन टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है. इस टूर्नामेंट में कई आईपीएल स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे जिनमें वेंकटेश अय्यर, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) आदि शामिल हैं. टूर्नामेंट के मुकाबले देश के अलग अलग शहरों अहमदाबाद, राजकोट और चंडीगढ़ आदि में खेले जाएंगे. नॉकआउट और फाइनल मैच राजकोट में खेला जाएगा. युवा क्रिकेटर्स के लिए अपने टैलेंट को दिखाने का यह बेहतरीन मंच है.

सौराष्ट्र ने दूसरी बार जीता था खिताब
मौजूदा चैंपियन सौराष्ट्र की टीम इस साल भी विजेता बनने की ओर देख रही है. साल 2022 में सौराष्ट्र ने इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया था. यह सौराष्ट्र का दूसरा खिताब था. इससे पहले उसने 2007-08 में इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. तमिलनाडु ने इस खिताब को सर्वाधिक 5 बार अपने नाम किया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *