37 की उम्र में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी… कहकर बनकर टूटा और ले उड़ा 9 विकेट, कप्तान को भी नहीं छोड़ा

घरेलू क्रिकेट के बादशाह जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में केरल की ओर से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में बंगाल के 9 खिलाड़ियों को आउट किया जिसमें कप्तान मनोज तिवारी का विकेट भी शामिल है. 37 साल के जलज का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. हालांकि बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जलज की यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से केरल टीम को बड़ी बढ़त दिलाई.

राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने बंगाल के खिलाफ 21.1 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन रखते हुए 68 रन खर्च कर कुल 9 विकेट अपनी झोली में डाले. जलज की खतरनाक गेंदबाजी के सामने बंगाल (Kerala vs Bengal) की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई. इस तरह केरल को पहली पारी में 183 रन की बढ़त प्राप्त हुई. केरल ने पहली पारी में 363 रन बनाए. केरल की ओर से किसी गेंदबाज का यह दूसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है. इससे पहले केरल के पूर्व गेंदबाज अमरजीत सिंह ने 1971/72 में 45 रन देकर 9 विकेट झटके थे.

जलज ने मनोज तिवारी, ईश्वनरन और मजूमदार जैसे खिलाड़ियों के विकेट चटकाए
जलज सक्सेना बंगाल की पहली पारी पूरे 10 विकेट नहीं ले पाए. बंगाल के ओपनर रनजोत सिंह को एमडी नीधीश ने आउट किया. केरल की ओर से अमरजीत सिंह ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ कानपुर में 45 रन देकर 9 विकेट लिए थे. जलज ने अभिमन्यु ईश्वरन, मनोज तिवारी और अनुस्तूप मजूदार जैसे खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए. वह केरल के खिलफ पिछले साल दो बार 8 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ पिछले साल पारी में 8 विकेट लिए जबकि 2018/19 सीजन में आंध्र प्रदेश के खिलाफ भी आठ विकेट चटकाए थे.

चौथे और पांचवें नंबर पर भी जलज सक्सेना का नाम है
केरल के लिए प्रथमश्रेणी मैचों में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के मामले में अमरजीत सिंह और जलज सक्सेना के बाद बी रामप्रकाश का नंबर आता है जिन्होंने कर्नाटक के खिलाफ पारी में 25 रन देकर 8 विकेट लिए थे वहीं जलज ने सर्विसेज के खिलाफ 36 रन देकर आठ और आंध्र के खिलाफ 45 रन देकर 8 विकेट लिए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *