19वें ओवर का भूत नहीं छोड़ रहा टीम इंडिया का पीछा, वेस्टइंडीज के खिलाफ पड़ा भारी, हार्दिक को ढूंढना होगा हल

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम 150 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी. भारत की हार की वजह खराब बल्लेबाजी तो रही ही. साथ ही एक पुरानी कमजोरी ने भी टीम इंडिया की राह मुश्किल की. वो था 19वां ओवर. एक बार फिर भारत पर 19वां ओवर भारी पड़ा. कप्तान हार्दिक पंड्या ने ये ओवर अर्शदीप सिंह को दिया था. लेकिन अर्शदीप का ये ओवर 10 गेंदों का रहा. उन्होंने इस ओवर में एक-दो नहीं, बल्कि 4 वाइड फेंकी.

अर्शदीप सिंह इस ओवर में यॉर्कर फेंकने की कोशिश में लाइन लेंथ से भटके नजर आए और उन्होंने ऑफ स्टम्प के बाहर यॉर्कर फेंकने की कोशिश में एक के बाद एक 4 वाइड फेंकी. उन्होंने इस ओवर में रन तो केवल 6 ही दिए लेकिन इसमें से 4 रन तो अकेले वाइड से ही आए और आखिर में यही चार रन भारत की हार तय करने वाले साबित हुए.

ये कोई पहला मौका नहीं था, जब भारत पर 19वां ओवर भारी पड़ा. इससे पहले, टी20 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल टी20 सीरीज में भी भारत पर 19वा ओवर आफत बना था. इस साल की शुरुआत में भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अर्शदीप सिंह 19वें ओवर को फेंकने में दबाव में आ गए थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारत की हार की एक वजह 19वां ओवर ही रहा. अर्शदीप सिंह के 19वें ओवर में 4 वाइड की वजह से वेस्टइंडीज का स्कोर 20 ओवर में 149 रन पर पहुंचा. अगर, अर्शदीप सिंह ये गलती नहीं करते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता. अब दोनों टीमों के बीच रविवार को दूसरा टी20 खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या को इस परेशानी का हल ढूंढकर उतरना होगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *