हिमाचल के चार जिलों में 10 मई तक नाइट कर्फ्यू

शिमला, – राज्य में कोविड मामलों की संख्या में तेज वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, हिमाचल प्रदेश सरकार ने  चार जिलों कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर में 27 अप्रैल की आधी रात से 10 मई सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

राज्य के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को बढ़ाकर 10 मई तक कर दिया है. चार जिलों में तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुये राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. इन जिलों में कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर शामिल हैं. यहां 27 अप्रैल की मध्यरात्रि से 10 मई तक सुबह 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. सीएम जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है|

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीज जंगल में आग की रह बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2073 नए संक्रमित सामने मिले है. वहीं 24 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. जानकारी हो कि पिछले 48 घंटों में पांच हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्य में मिल चुके हैं. साथ ही 50 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना मरीजों ती बढ़ती संख्या को देखते हुये सीएम जयराम ठाकुर ने पांच राज्यों में 10 मई तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *