हसीना के आने से पहले, सीएबी अधिकारियों से मिले बांग्लादेशी राजनयिक


बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन और उनकी टीम ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने से पहले मंगलवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अधिकारियों से बात की। शेख हसीना 22 से 26 नवंबर के बीच यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले दिन शिरकत करेंगी।

ऐसी खबरें है कि 15 नवंबर को हसीना की सुरक्षा टीम ईडन गार्डन्स स्टेडियम का निरीक्षण करेगी।

सीएबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक उनकी टीम स्टेडियम की रेकी करने के बाद प्रभावित दिखी।

सीएबी के सचिव अभिषेक डालमिया, उपाध्यक्ष नरेश ओझा, संयुक्त सचिव देबब्रत दास और कोषाध्यक्ष देबाशीष गांगुली और सीएबी के अन्य अधिकारी इस बैठक के दौरान मौजूद थे।

बयान के मुताबिक टेस्ट मैच के पहले दिन हसीन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन गार्डन्स स्टेडियम की घंटी बजा कर मैच की शुरुआत करेंगी।

इस दौरान उनके साथ बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली, बीसीसीआई सचिव जय शाह, सचिन तेंदलुकर, राहुल द्रविड़, नइमुर रहमान, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन और सीएबी के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

डालमिया ने कहा, “बैठक का उद्देश्य तैयारियों का जायजा लेना और जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री 22 नवंबर को स्टेडियम में होंगी उस समय क्या होगा इस पर चर्चा करना था।

वहीं हसन ने कहा, “हम तैयारियों से संतुष्ट हैं।”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *