हम दुआ करेंगे… भारत का सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल से हुआ बाहर, एलएसजी के कोच ने किया कन्फर्म

आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी खोज रहे तूफानी गेंदबाज मयंक यादव इस टी20 लीग से बाहर हो गए हैं. मयंक आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों में अब आगे नहीं खेल पाएंगे. लखनऊ सुपर जॉयंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव के बाहर होने की पुष्टि की है. मयंक को पेट के निचले हिस्से की मांसेपेशी में चोट के कारण आईपीएल के 17वें एडिशन से बाहर होना पड़ा है. उन्होंने इस आईपीएल में अपनी रफ्तार का जादू दिखाया था. उनका यह पहला आईपीएल सीजन था जिसमें उन्होंने 4 मैच खेले और 7 विकेट चटकाए.

मयंक यादव (Mayank Yadav) की फिटनेस के बारे में एलएसजी के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा ,‘हम दुआ करेंगे कि वह खेल सके. उम्मीद है कि प्लेऑफ में लेकिन मैं यथार्थवादी हूं और मुझे लगता नहीं है कि वह टूर्नामेंट खेल सकेंगे.’ इस बार आईपीएल में 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक ने दो मैचों में अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके. लैंगर ने कहा ,‘मयंक का स्कैन कराया गया है. उसे उसी जगह पर चोट लगी जहां पहले लगी थी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, उसने बुमराह से भी बात की थी जिसने उसे समझाया कि चोटें तेज गेंदबाज के करियर का हिस्सा होती हैं.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *