स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), भारतीय महिला टीम की वो खिलाड़ी जो लगातार एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त करती हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई बहुमूल्य पारियों को अंजाम दिया है. लेकिन अब वह इंग्लैंड में अपना परचम लहराती नजर आ रही हैं. मंधाना द हंड्रेड (The Hundred:) में सदर्न ब्रेव टीम का हिस्सा हैं. इस टीम की टक्कर वेल्स फायर के साथ देखने को मिली. मैच में भले ही वेल्स फायर की टीम ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. लेकिन स्मृति के चर्चे चारो तरफ फैल चुके हैं.
मैच की बात करें तो वेल्स फायर की तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी हेली मैथ्यूज सदर्न ब्रेव की जीत के सामने दीवार बन गईं. उन्होंने पहले बल्ले से 67 रन की ताबड़तोड़ पारी से अपनी टीम को 167 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. उसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने अंतिम ओवर में सदर्न ब्रेव को 9 रन नहीं बनाने दिए. सदर्न ब्रेव की सलामी बैटर स्मृति मंधाना ने एक समय पर वेल्स फायर की सांसे अटका दी. उन्होंने व्याट के साथ 96 रनों की पार्टनरशिप की. स्मृति मंधाना ने महज 42 गेंद में 70 रनों की पारी खेल दो रिकॉर्ड एक-साथ ध्वस्त कर दिए हैं.
जेमिमा रॉड्रिग्स को किया पीछे
इस आतिशी अर्धशतक के साथ स्मृति मंधाना द हंड्रेड में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 5 अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया है. इस मामले में मंधाना ने अपनी टीम की साथी जेमिमा रॉड्रिग्स के साथ डेनियल व्याट को भी पछाड़ दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने 4-4 अर्धशतक द हंड्रेड में लगाए हैं. इसके अलावा मंधाना द हंड्रेड में सबसे पहले 500 रन बनाने वाली पहली महिला प्लेयर भी बन गईं हैं. उनके पीछे इंग्लैंड की नताली साइवर हैं जिन्होंने अबतक 497 रन बना दिए हैं.