स्मृति का प्रियंका पर पलटवार, ‘किसानों की जमीन हड़पने वाले न दें नसीहत’


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर पलटवार किया है। कहा कि, जिनके अपने परिजनों पर गबन और किसानों की जमीनें हड़पने का आरोप है, जो आज तक सम्राट साइकिल की जमीन पर बैठ चुके हैं, किसानों के अधिकारों का हनन कर बैठ चुके हैं वो अगर प्रशासन को नसीहत न दें तो बेहतर होगा। दरअसल, प्रतापगढ़ के एक व्यापारी की अमेठी पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर प्रियंका गांधी ने कहा था कि, यूपी पुलिस अपराधियों पर मेहरबान है, लेकिन हर दिन नागरिकों को परेशान में माहिर है। प्रियंका ने प्रतापगढ़ व हापुड़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, भाजपा सरकार के मान पर जूं तक नहीं रेंग रही।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची हैं। मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जिन्होंने अपनी सत्ता चलाई गुंडा राज में आज वो आज वो योगी जी पर कटाक्ष कर रहे हैं। वो अपने गिरेहबान में झांक कर देखें।

स्मृति ने कहा कि, मैं इस बात से पूर्णतः सहमत हूं और विश्वास प्राप्त कर चुकी हूं कि सरकार परिवारों को न्याय पहुंचाएगी। लेकिन जो अमेठी और अमेठी के प्रशासन और उत्तर प्रदेश की सरकार को नसीहत देना चाहते हैं उनसे मेरा विशेष निवेदन है कि आप अपनी राजनीति छोड़कर अगर गरीब और किसान कल्याण में वाकई में विश्वास रखते हैं तो सम्राट साइकिल की जमीन अमेठी के किसान को लौटाएं। ये पांच सालों से मेरा आग्रह रहा है, लेकिन जिसने ये बयान अभी दिया है, उसके कान पर जूं नहीं रेंगी है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *