सोने का आयात 2019 में पिछले साल से 80 टन घटने की उम्मीद


आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में जुलाई से लेकर अक्टूबर तक चार महीने के दौरान सोने का आयात काफी कम हुआ। जुलाई में भारत ने 29 टन सोने का आयात किया जबकि अगस्त और सितंबर में क्रमश: 27-27 टन और अक्टूबर में 31 टन सोने का आयात हुआ।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करते हुए सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने की घोषणा की थी, जिसके बाद देश में सोने का आयात महंगा हो गया। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जुलाई के बाद सोने के दाम में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

एक जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,400 डॉलर प्रति औंस था, जोकि चार सितंबर को 1,566.20 डॉलर प्रति औंस तक उछला। वहीं, 31 अक्टूबर को कॉमेक्स पर सोना 1,514 डॉलर प्रति औंस था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अभी भी सोना 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर के भाव पर बना हुआ है।

कॉमेक्स पर गुरुवार को सोने के फरवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 1,525.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पिछले सत्र से 159 रुपये यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *