सोना घरेलू वायदा बाजार में 9 फीसदी टूटा, आगे रहेगा उतार-चढ़ाव


कोरोना के कहर से शेयर बाजार में बीते सप्ताह मचे उथल-पुथल के बीच निवेशकों ने अपने मार्जिन कॉल को पूरा करने के लिए सोने की बिकवाली बढ़ा दी जिसके कारण पीली धातु की चमक मलिन पड़ गई और घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव साप्ताहिक आधार पर करीब 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी नौ फीसदी टूटा। सोने के साथ-साथ चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। आगामी सप्ताह भी महंगी धातुओं पर दबाव बने रहने की संभावना है।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि पिछले सप्ताह शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बाद निवेशकों ने अपने मार्जिन कॉल को पूरा करने के लिए सोने में बिकवाली की क्योंकि ऐसे समय में सोना ही सबसे आसान साधन होता है जिसे बेचकर नकदी जुटाई जा सकती है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को सोने का अप्रैल अनुबंध पिछले सत्र से 1,790 रुपये यानी 4.24 फीसदी की गिरावट के साथ 40,416 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ कारोबार के दौरान सोने का भाव 40,055 रुपये प्रति 10ग्राम तक टूटा। इससे एक सप्ताह पहले के आखिरी सत्र में सोने का भाव 44,353 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

घरेलू बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से भी सोने पर दबाव आया।

केडिया ने कहा कि पिछले सप्ताह जिन कारणों से सोना टूटा था वह अभी भी बरकरार है इसलिए सोने-चांदी के दाम पर दबाव बना रह सकता है, हालांकि घरेलू बाजार में एक बार 39,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गिरने के बाद सोने में फिर जोरदार रिकवरी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि आगे सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है क्योंकि इस सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दर में कटौती करने का फैसला ले सकता है जिससे महंगी धातुओं में मजबूती आएगी।

एमसीएक्स पर चांदी का मई अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र से 3,679 रुपये यानी 8.34 फीसदी की गिरावट के साथ 40,460 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ जबकि इससे पहले चांदी का भाव कारोबार के दौरान 43,280 रुपये प्रति किलो तक टूटा। इससे एक सप्ताह पहले एमसीएक्स पर चांदी का भाव 46,711 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। इस प्रकार चांदी के दाम में बीते सप्ताह 6,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव इस साल के निचले स्तर पर आ गया है। बीते सप्ताह कॉमेक्स पर सोना तकरीबन 200 डॉलर प्रति औंस लुढ़का। कॉमेक्स पर नौ मार्च को सोने का अप्रैल अनुबंध 1,704 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जोकि इस साल का सबसे ऊंचा स्तर है जहां से भाव टूटकर शुक्रवार को 1,504 डॉलर प्रति औंस तक गिरा। हालांकि कॉमेक्स पर शुक्रवार को सोने का अप्रैल अनुबंध पिछले सत्र से 61.20 डॉलर यानी 3.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1,529.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

कॉमेक्स पर चांदी का मई अनुबंध बीते सप्ताह के आखिरी सत्र में पिछले सत्र के मुकाबले 8.20 फीसदी की गिरावट के साथ 14.69 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *