सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी में 210 अंकों की बढ़त

मुंबई, – घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कमजोर शुरुआत के बाद जोरदार तेजी आई और सेंसेक्स पिछले सत्र से 700.13 अंकों यानी 2.09 फीसदी के उछाल के साथ 34208.05 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 210.50 अंकों यानी 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,091.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 136.40 अंकों की कमजोरी के साथ 33371.52 पर खुला लेकिन बाद में जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 34276.01 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 17.90 अंक फिसलकर 9863.25 पर खुला और 9845.05 तक गिरा, लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान 10,111.20 तक चढ़ा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 131.66 अंकों यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 12673.04 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 177.19 अंकों यानी 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 12,110.72 पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही, जबकि आठ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (5.46 फीसदी), कोटक बैंक (5.02 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.10 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.96 फीसदी) और एसबीआईएन (3.87 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (0.71 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (0.63 फीसदी), टीसीएस (0.53 फीसदी), भारती एयरटेल (0.48 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.43 फीसदी) शामिल रहे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *