सेंसेक्स 667 अंक टूटा, निफ्टी 10892 पर बंद

मुंबई, – घरेलू शेयर बाजार में  बिकवाली के भारी दबाव में कोहराम का आलम रहा। सेंसेक्स 667 अंक लुढ़ककर करीब 36940 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 182 अंक टूटकर 10892 पर ठहरा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा बैठक के पहले गिरावट का यह सिलसिला लगातार चैथे सत्र में जारी रहा।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 667.29 अंकों यानी 1.77 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 36,939.60 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 181.85 अंक यानी 1.64 फीसदी लुढ़ककर 10,891.60 पर बंद हुआ।

बाजार के जानकार बताते हैं कि आरबीआई की बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है और बैठक में लिए जाने वाले फैसलों की घोषणा गुरुवार को होगी, जिससे पहले निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 11.16 अंकों की कमजोरी के साथ 37,595.73 पर खुला और 37,596.02 तक चढ़ा हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 36,911.23 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 15.90 अंकों की कमजोरी के साथ 11,057.55 पर खुला और 11,058.05 तक चढ़ा लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में कारोबार के दौरान निफ्टी 10,882.25 तक टूटा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से छह शेयरों में तेजी रही जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाइटन (3.15 फीसदी), टाटा स्टील (1.87 फीसदी), एसबीआईएन (0.34 फीसदी), एलएंडटी (0.27 फीसदी) और एचसीएलटेक (0.09 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में कोटक बैंक (4.41 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.90 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.30 फीसदी), ओएनजीसी (3.13 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (2.97 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 42.32 अंकों यानी 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,716.79 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 132.85 अंकों यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 13,154.61 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों में तेजी रही जबकि पांच सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.07 फीसदी), हेल्थकेयर (0.56 फीसदी), धातु (0.44 फीसदी), औद्योगिक (0.43 फीसदी), और कैपिटल गुड्स (0.12 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (2.73 फीसदी), फाइनेंस (2.39 फीसदी), एनर्जी (2.33 फीसदी), तेल व गैस (1.47 फीसदी) और रियल्टी (1.16 फीसदी) शामिल रहे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *