सेंसेक्स 466 अंक चढ़ा, निफ्टी में 156 अंकों की उछाल

मुंबई, – घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में गुलजार रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 465.86 अंकों यानी 1.29 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 36487.28 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 156.30 अंकों यानी 1.47 फीसदी की छलांग लगाकर 10763.65 पर जाकर रुका।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 292.04 अंकों की तेजी के साथ 36,313.46 पर खुला और 36,661.66 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 36254.02 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 116.50 अंकों की बढ़त के साथ 10723.85 पर खुला और 10811.40 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10695.10 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 168.94 अंकों यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 13,457.64 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 163.57 अंकों यानी 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 12,766.59 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी रही जबकि पांच शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (7.58 फीसदी), बजाज फाइनेंस (6.04 फीसदी), रिलायंस (3.57 फीसदी), मारुति (3.24 फीसदी) और टीसीएस (2.91 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में बजाज ऑटो (1.29 फीसदी), एचडीएफसी (0.90 फीसदी), भारती एयरटेल (0.79 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (0.48 फीसदी) और एचसीएलटे (0.71 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 16 सेक्टरों में तेजी रही जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में ऊर्जा (2.97 फीसदी), रियल्टी (2.95 फीसदी), ऑटो (2.93 फीसदी), धातु (2.56 फीसदी) और औद्योगिक (1.87 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, गिरावट वाले सेक्टरों में एफएमसीजी (0.82 फीसदी), टेलीकॉम (0.63 फीसदी) और हेल्थकेयर (0.19 फीसदी) शामिल रहे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *