सेंसेक्स 37419 पर बंद हुआ, निफ्टी 11000 के ऊपर

नई दिल्ली- घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही. चौतरफा खरीदारी से बाजार का सेंटिमेंट मजबूत बना रहा. बैंकिंग, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई. करीब चार महीने बाद निफ्टी 50 इंडेक्स ने 11,000 का स्तर पार कर लिया|

भारतीय शेयर बाजार में लगातार चैथे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 398.85 अंकों यानी 1.08 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 37,418.99 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 120.50 अंकों यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11,022.20 पर ठहरा।

बीएसई सेंसेक्स 399 अंक या 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 37,419 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स ने 121 अंक या 1.11 फीसदी की बढ़त दर्ज कर 11,022 पर कारोबार खत्‍म किया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स एक-एक फीसदी तक चढ़े|

कारोबारी सत्र के दौरान को 50 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया. इसके उलट, महज पांच कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक फिसले.
निफ्टी 50 इंडेक्स पर 30 शेयर हरे, जबकि 19 शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार का अंत किया. एक शेयर के भाव में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. सेंसेक्स पर 21 शेयर चढ़े और सिर्फ नौ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई पर 1,521 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और 1,164 शेयरों में नरमी देखने को मिली|

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *