सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद हुए, मिडकैप, स्मॉलकैप सूचकांकों में ज्यादा बढ़त

आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 36,740 के रिकॉर्ड नए उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।

वहीं निफ्टी ने 11,071.35 तक दस्तक दी थी। अंत में सेंसेक्स 36,550 के नीचे बंद हुआ है जबकि निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। दिन के ऊपरी स्तरों सेंसेक्स ने करीब 200 अंकों की तेजी गंवाई है और निफ्टी की 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त गायब हुई है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार पिटाई हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुआ है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7 अंक की गिरावट के साथ 36,542 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक गिरकर 11,019 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 26,940 के नीचे बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल, यूपीएल, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक 4.7-1.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

हालांकि दिग्गज शेयरों में टाइटन, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और कोल इंडिया 3.7-1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, गृह फाइनेंस, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक 5.8-3.9 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, एम्फैसिस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एल्केम लैब और आईडीबीआई बैंक 6-1.8 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं|

स्मॉलकैप शेयरों में पीवीआर, टीजीबी बैंक्वेट्स, एनसीसी, जीएनएफसी और कर्नाटक बैंक 13.1-8 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आरएस सॉफ्टवेयर, अरिहंत सुपर, गैब्रियल इंडिया, सोनाटा और एचओईसी 19.9-5.3 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *