सूडान ट्रांजिशनल मिलिट्री काउंसिल परिषद ने की 10 सदस्यीय सूची की घोषणा

खारतूम, 14 अप्रैल| सूडान की ट्रांजिशनल मिलिट्री काउंसिल के प्रमुख ने काउंसिल में 10 सेना जनरलों की सूची की पुष्टि करने के लिए एक संवैधानिक फरमान जारी किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फरमान के अनुसार, 10 सदस्यीय मिलिट्री काउंसिल में चेयरमैन अब्देल-फतह अल-बुरहान, चिप्टी चेयरमैन मोहम्मद हमदान दाकलू और आठ अन्य सदस्य शामिल हैं। ट्रांजिशनल मिलट्री काउंसिल के सभी सदस्यों ने मुख्य न्यायाधीश के समक्ष संवैधानिक शपथ ली।

इससे पहेल लेफ़्टिनेंट जनरल अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान ने टेलीविजन पर अपने संबोधन के दौरान ‘सरकारी संस्थाओं के पुनर्गठन’ की घोषणा की। साथ ही उन्होंने रातोंरात लगाए गए कर्फ़्यू को समाप्त करने और राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की घोषणा भी की।

उन्होंने सभी प्रांतीय सरकारों को भंग कर दिया और मानवाधिकार के सम्मान का वचन दिया। इस दौरान उन्होंने साफ़ किया कि बदलाव के इस दौर में लोकतंत्र के शासन को लाने के लिए आम चुनाव करवाने तक सेना शांति, व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकतम 2 साल का वक्त लगेगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *