
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राज्यों से कहा कि पराली जलाने पर फौरन रोक लगाई जाए। सुनवाई के दौरान दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के मुख्य सचिव मौजूद थे। कोर्ट ने पंजाब और दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि आप ड्यूटी निभाने में नाकाम रहे हैं।
साथ ही दिल्ली के मुख्य सचिव से पूछा कि अगर वे प्रदूषण संबंधी समस्या से नहीं निपट सकते तो इस पद पर क्यों हैं? जस्टिस अरुण मिश्रा ने सभी राज्यों को प्रदूषण से निपटने के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए। कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि आप ड्यूटी निभाने में पूरी तरह विफल रहे हैं।
पराली जलाने की समस्या से निपटने में सरकार और अधिकारियों के बीच कोई समन्वय नजर नहीं आ रहा। सब जानते हैं कि इस साल भी पराली जलाई जाएगी। सरकार पहले से क्यों तैयार नहीं रहती और किसानों को मशीनें क्यों उपलब्ध नहीं कराई गईं?