साउथ एशिया ई-एनजीओ चैलेंज अवार्ड की नामांकन प्रकिया शुरू

नई दिल्ली : 21 जून 2019 को भारत में आयोजित होने वाली साउथ एशिया ई-एनजीओ चैलेंज अवार्ड के लिए नामांकन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो गई है जो 31 मार्च तक जारी रहेगी।

ई-एनजीओ अवार्ड के अंतर्गत एवं सुचना संचार तकनीकी (आईसीटी ) का उपयोग करने वाले दक्षिण एशिया के गैर सरकारी संस्थाओं को प्रोत्साहित किया जाता है।
ई-एनजीओ चैलेंज का मुख्य उद्देश्य,  आईसीटी का अच्छा प्रयोग करने वाले एनजीओ की खोज, सम्मान और उनका मार्गदर्शन करना है। ताकि सम्मानित गैर सरकारी संस्था अपनी कार्यक्षमता को बढ़ा सकें।

इस चैलेंज अवार्ड में साऊथ एशिया के 9 देशो को शामिल किया गया है, जिसमे – भारत, अफगानिस्तान, बांगलादेश, भूटान, मालदीव्प, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है।

इस अवार्ड में नामांकन के लिए 8 श्रेणी रखे गए है, जिसके आधार पर एनजीओ को शामिल किया जाता है, जो इस प्रकार है :

  • १.  प्रशासन और आजीविका
  • २.  शिक्षा और सीखना
  • ३.  विरासत और संस्कृति
  • ४.  सक्षम बनाना और सशक्तिकरण
  • ५.  उधमशीलता और आउटरीच
  • ६.  स्वास्थ्य और कल्याण
  • ७.  पर्यावरण और सतत
  • ८.  डिजिटल  सशक्तिकरण  और उपकरण

ई-एनजीओ चैलेंज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए या नामंकन फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट www.engochallenge.org पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *