सलमान खान इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म टाइगर-3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सलमान एक बार फिर से कैटरीना कैफ संग एक्शन करते हुए देखे जाएंगे. फिल्म रिलीज से पहले सलमान इस फिल्म का खूब प्रमोशन कर रहे हैं. इसके साथ ही वह जमकर दिवाली पार्टी भी कर रहे हैं. इसी बीच सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. इस तस्वीर में सलमान एक लड़की को गले लगते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर में लड़की का फेस नहीं दिख रहा है लेकिन उनके कुछ हाव-भाव और कपड़े बॉलीवुड ऐश्वर्या राय से काफी मैच कर रहे हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि सलमान ने दिवाली पार्टी में ऐश्वर्या राय को गले लगाया. हालांकि इस वायरल तस्वीर के पीछे का सच कुछ और ही है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी की. जहां बॉलीवुड के कई सारे सितारे शामिल हुए थे. पार्टी में सलमान खान और ऐश्वर्या राय भी मौजूद थे. पार्टी में ऐश्वर्या लाल सूट में देखी गई थी, जबकि सलमान खान ग्रे टी-शर्ट जींस में दिखे. मनीष मल्होत्रा की सबसे खास बात ये थी कि उन्होंने अपनी दिवाली पार्टी में कैमरों से दूर रखा. जबकि फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि पार्टी में क्या हुआ, लोग इस पार्टी में कैसे दिखे. इसी बीच एक नए वीडियो में दावा किया गया है कि पार्टी छोड़ने से पहले सलमान खान और ऐश्वर्या राय गले मिले थे. रेडिट पर शेयर किए गए एक वीडियो में सलमान पार्टी में लाल जोड़ा पहने एक लेडी को गले लगाते नजर आ रहे हैं.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा कि पार्टी के दौरान ऐश्वर्या रेड आउटफिट में शामिल हुई थी. ऐसे में नेटिजंस ने अनुमान लगाया कि सलमान ऐश्वर्या को गले लगा रहे थे. हालांकि यह जल्द ही स्पष्ट हो गया कि वीडियो में दिख रही महिला ऐश्वर्या नहीं बल्कि सूरज पंचोली की बहन सना पंचोली हैं. जी हां. पार्टी में रेड ड्रेस में सूरज पंचोली की बहन सना भी शामिल हुई थी. इसके साथ ही सना सलमान के काफी करीब भी है. ऐसे में पार्टी में सलमान ने सना को गले लगाया था न कि ऐश्वर्या को. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्रॉप्ड फोटो सना की ऐश्वर्या राय की नहीं.