सनी देओल ने बेटे की शादी में नहीं दिया न्योता, फिर भी नाराज नहीं हैं ईशा, जीत लिया परिवार का दिल

सनी देओल अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ (2001) के सीक्वल ‘गदर 2’ के साथ अपने धमाकेदार कमबैक के लिए तैयार हो गए हैं. अभिनेता जमकर अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सनी देओल के फैंस, फैमिली और दोस्त उनके अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने में जुट गए हैं. सनी दिओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को प्रमोट करने वालों की लिस्ट में एक ऐसा नाम जुड़ गया है, जिसने सनी के फैंस को खुश कर दिया है. ये नाम है उनकी सौतेली बहन और अभिनेत्री ईशा देओल का. ईशा देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गदर 2 का ट्रेलर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने हार्ट और एविल आई इमोजी शेयर किया है.

ईशा देओल के इस कदम ने सनी देओल के फैंस का भी दिल जीत लिया है. वहीं एक्ट्रेस के पोस्ट से पता चलता है कि वह अपने भाई की कमबैक फिल्म को लेकर खासी उत्साहित और खुश हैं. तभी तो उन्होंने ये पोस्ट शेयर किया है. हालांकि, सनी देओल ही नहीं, ईशा देओल ने भी पिछले दिनों अपने कमबैक से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एक्ट्रेस लंबे समय बाद वेब सीरीज के जरिए वापसी की है. हंटरः टूटेगा नहीं, सिर्फ तोड़ेगा में ईशा देओल के साथ सुनील शेट्टी, राहुल देव, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता और टीना सिंह जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं.

पिछले दिनों ईशा देओल तब भी सुर्खियों में थीं, जब सनी देओल ने अपने बड़े बेटे करण देओल की धूमधाम से शादी की थी. इस शादी में इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार शामिल हुए थे. फैंस को उम्मीद थी की हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी इस शादी में शामिल होंगी. लेकिन, ड्रीम गर्ल और ईशा-अहाना की गैर-मौजूदगी ने फैंस को निराश कर दिया. ना तो हेमा करण के किसी प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुईं और ना ही शादी में. उन्हीं की तरह ईशा-अहाना भी सनी देओल के बेटे की शादी से दूर ही रहीं.

करण की शादी के बाद धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने हेमा और अपनी दोनों बेटियों से माफी मांगी थी. जिसे लेकर अंदाजा लगाया गया कि अभिनेता ने करण देओल की शादी में ना बुलाने पर अपने दूसरे परिवार यानी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों से माफी मांगी है. अपने पोस्ट में धर्मेंद्र ने लिखा था- ‘ईशा, अहाना, हेमा मालिनी और मेरे सभी प्यारे बच्चों, प्यारे तख्तानी और वोहरा, प सभी को ढेर सारा प्यार और बेहद सम्मान. बढ़ती उम्र और बीमारी मुझे आपसे निजी तौर पर बात करने की इजाजत नहीं दे रही. लेकिन, मैं आप सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *