श्रीलंका का वनडे में सबसे छोटा स्कोर, किस टीम ने किया ढेर, मोहम्मद सिराज की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी, हार्दिक का कहर

एशिया कप फाइनल मे श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूटे. महज 15.2 ओवर में पूरी मेजबान टीम 50 रन के स्कोर पर लुढक गई. यह वनडे क्रिकेट में इस टीम का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इस फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कोर प्रोटियाज टीम के खिलाफ आया था.

एशिया कप 2023 फाइनल का इंतजार हर किसी को था. श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में ऐसा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उनसे कांटे के टक्कर की उम्मीद की जा रही थी. भारतीय टीम की गेंदबाजी ने श्रीलंका की टीम को घुटने पर ला दिया और मैच के एकतरफा बनाया. वनडे के दूसरे छोटे स्कोर पर मेजबान टीम सिमट गई.

भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2023 फाइनल भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले अहम माना जा रहा था. टीम इंडिया ने जिस तरह से मेजबान श्रीलंका को उसी के घर पर रौंदकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया वो गजब रहा. मैच 22 ओवर में ही खत्म हो गया.

मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 6 विकेट चटकाए तो हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह के नाम एक विकेट रहे. श्रीलंका की टीम 15.1 ओवर में महज 50 रन पर ढेर हो गई. यह वनडे में टीम का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. 2012 में श्रीलंका की टीम महज 43 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ ढेर हुई थी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की टीम को 20.1 ओवर में 43 रन पर ऑलआउट होना पड़ा था. इस मैच में श्रीलंका की टीम 302 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. मॉर्ने मॉर्कल और लोनवाबे ने बल्लेबाजी पर कहर ढाते हुए 7 विकेट झटके थे. श्रीलंका इस मुकाबले में 258 रन से हारा था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *