
शेयर बाजार में मंगलवार को घरेलू सेंटिमेंट से भारी दबाव देखने को मिला. निफ्टी आज 2 फीसदी फिसलकर 10800 के नीचे बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 770 अंक यानी 2.06 फीसदी टूटकर 36560 के करीब बंद हुआ है. निफ्टी में आज 11 महीने की सबसे इंट्राडे गिरावट देखने को मिली है.
दिग्गजों में बिकवाली से बैंक निफ्टी भी करीब 2.2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. 1 हफ्ते में बैंक निफ्टी का प्रदर्शन दुनिया में सबसे खराब रहा है. सरकारी बैंकों की मर्जर की खबर से निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 4.9 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. वहीं प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.