शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 335 अंक नीचे


देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 334.54 अंकों की गिरावट के साथ 38,963.84 पर और निफ्टी 71.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,589.90 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.98 अंकों की गिरावट के साथ 39,233.40 पर खुला और 334.54 अंकों या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 38,963.84 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,426.47 के ऊपरी स्तर और 38,924.85 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही और स्मालकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 12.89 अंकों की गिरावट के साथ 14,407.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 63.54 अंकों की तेजी के साथ 13,190.37 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.70 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,657.15 पर खुला और 71.95 अंकों या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 11,589.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी 11,714.35 के ऊपरी और 11,573.65 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. हेल्थकेयर (1.56 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.52 फीसदी), बैंकिंग (1.05 फीसदी), वित्त (0.85 फीसदी) व तेल एवं गैस (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में – सूचना प्रौद्योगिकी (7.01 फीसदी), प्रौद्योगिकी (6.35 फीसदी), दूरसंचार (2.00 फीसदी), धातु (0.60 फीसदी)व ऑटो (0.41 फीसदी) प्रमुख रहे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *